करोड़ों की लागत के बाद भी 5 वर्षों से जल निगम की टंकी बनी शोपीस
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर में 5 वर्षों से जल निगम की टंकी बनी है कई बस्तियों में पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों की लागत से पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाकर तैयार है लेकिन अभी तक पानी की एक बूंद किसी को मुवस्सर नहीं हुआ। भारत सरकार की महत्वपूर्ण हर घर नल से जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जिससे अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर मालामाल हो रहे हैं और ग्रामीण लोगों के घर-घर पानी पहुंचाने के सारे वादे फेल हो रहे हैं। जल जीवन मिशन और हर घर नल जल योजना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। नल जल योजना की असली हकीकत सामने आने लगी है जल संकट की समस्या गहराने लगी है हैंडपंप कुआं में पानी सूखते जा रहे हैं। जिसकी खास वजह यह है कि क्षेत्र में सिलका सैंड वॉशिंग प्लांट संचालित है जो प्रतिदिन करोड़ों लीटर पानी रसातल से निकाल कर दोहन करते हैं ऐसे में जलस्तर खिसकता जा रहा है। जिससे ग्रामीण इलाके में पेयजल की गंभीर समस्या बनने लगी है।बस्ती के अंदर एक नलकूप है जहां पानी को एकत्र करने के लिए टंकी ना बनने की वजह से पानी बाहर बह जाता है बिजली बाधित होने पर समय से पानी नहीं मिल पाता ग्रामीणों ने पुरजोर मांग की है कि नलकूप पर टंकी निर्मित हो जाए तो पानी का संग्रह होने से कुछ दिक्कत दूर हो सकती है।आलम यह है कि लोग जल संकट से जूझते हुए काफी लंबा सफर तय करके प्यास बुझा रहे हैं। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक जल जीवन मिशन नल जल योजना के तहत ग्रामीण लोगों के घर तक पीने का पानी पहुंच पाता है।