राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को दी गई साइबर क्राइम व यातायात नियमों की जानकारी
प्रयागराज। जिला अपराध निरोधक कमेटी व प्रयागराज पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद के यमुनानगर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव और यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की गई और साथ ही साथ नगर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। एसीपी बारा संतोष सिंह, डीसीपीसी के जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह व ट्रैफिक प्रभारी पवन कुमार पांडे की मौजूदगी में चलाए गए अभियान में बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव और जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ-साथ यातायात टीम के निरीक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि मोबाइल पर आने वाले अज्ञात लिंक पर कभी भी क्लिक न करें और ओटीपी किसी को शेयर ना करें। धोखाधड़ी की सूरत में तत्काल नजदीकी थाने पर या साइबर हेल्पलाइन की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। बच्चों से अपील की गई की वह संदेशवाहक का काम करें घर पर जाकर अपने परिवारजनों व पास पड़ोस के लोगों को जागरुक कर उन्हें प्रेरित करें कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। सड़क पर किसी के दुर्घटना में घायल होने पर कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को जानकारी जरूर दें। 18 साल की उम्र से पहले वाहन ना चलाएं रेलवे क्रॉसिंग पर बाईपास क्रॉस कभी ना करें। वाहन चलाते समय स्टंट ना करें सरकार दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के गुड सैमिरेटन स्कीम चल रही है इस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वाले को पुरस्कृत किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डीसीपीसी के लक्ष्मीकांत मिश्रा ने किया, कार्यक्रम कुशलता पूर्ण संपन्न होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने आयोजन के लिए डीसीपीसी व प्रयागराज पुलिस का आभार जताया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह, यातायात टीम निरीक्षक पवन कुमार पांडे, डीसीपीसी बारा कमेटी प्रभारी आलोक गुप्ता, जय केसरवानी, रोहित केसरवानी,रतन केसरवानी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।