तहनाल में महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस आयोजित किया गया

Support us By Sharing

तहनाल में महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस आयोजित किया गया

शाहपुरा। पेसवानी। रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल में महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस का हुआ आयोजन। शुभारंभ अणुव्रत गीत विनोद मेहरा के संगान से शुरू हुआ। मंत्री ॐ प्रकाश माली ने अणुव्रत आंदोलन का परिचय के साथ बालकों को अनुव्रत के संकल्प करवाए। रंग कर्मी रामप्रसाद पारीक ने नाट्य का मंचन कर बालकों को बाल विवाह,अशिक्षा के चंगुल से बचकर जीवन निर्माण के संकल्प करवाए।गोपाल लाल पंचोली ने जीवन विज्ञान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन विज्ञानके बालकों को प्रयोग करवाए। अणुव्रत परिवार द्वारा प्रधानाचार्य नीरू चैहान को अणुव्रत साहित्य से सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि जीवन विज्ञान और अणुव्रत आज के दौर में भटकने से बचने के साथ सही दिशा में चलने के दिशासूचक है।
जो इस भवसागर में सही दिशा का बोध करवाते है।
अणुव्रत परिवार ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!