विद्यार्थियों ने किया सविधान उद्देशिका का वाचन

Support us By Sharing

विद्यार्थियों ने किया सविधान उद्देशिका का वाचन

कुशलगढ, बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: स्व .मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में संविधान दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत संविधान पार्क में स्थापित संविधान उद्देशिका का विद्यार्थियों ने वाचन किया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को संविधान दिवस की उद्देशिका के महत्व को बताते हुए संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए जागरुक रहने के प्रति संकल्पित किया। विद्यार्थियों ने संविधान पार्क में संविधान उद्देशिका का वाचन करते हुए संविधान के प्रति श्रद्धा ,भारत राष्ट्र की सार्वभौमिकता एवं सत्यनिष्ठा बनाए रखने की शपथ ली एवं पार्क में लिखित संविधान अनुच्छेदों को पढते हुए संविधान को जाना। महाविद्यालय संपूर्ण राजस्थान का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है जहाँ संविधान पार्क स्थापित है एवं संविधान उद्देशिका शिलापट्ट पर उल्लिखित है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक सहित , सहायक आचार्य नरेन्द्र कुमार ,डाॅ योगेश कुमार वर्मा, मोहित चुहाडिया , माखनसिंह मीना , हिमांशु शाण्डिल्य , प्रविन्द्र कुमार, डाॅ कविता आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!