भजन मंडली का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

भजन मंडली का हुआ आयोजन

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : सूरजकुंड में कैलाशगिरी महाराज (राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के जिला सहश्रद्धा जागरण प्रमुख के घर चौदस पर होने वाली (नेमी भजन मंडली) में जिला संघचालक एवं जिलाध्यक्ष विजयसिंह देवदा एवं महर्षि वाल्मीकि रामधाम के महंत नरसिंह गिरी महाराज आदि कई संतो के मार्गदर्शन में भजन मंडली का आयोजन किया गया! भक्तों का सर्वप्रथम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया! श्याम से लेकर रात्रि 3:00 बजे तक इतनी ठंड में भी भजन मंडली लगातार चलती रही बारी-बारी से दुर दुर से आए भक्तों ने अपनी वाणी से पूरे क्षेत्र में भक्ति भरे भाव को विभोरा एवं बीच-बीच में प्रमुख संतो द्वारा सनातन काल से चली आ रही इस पाठपुजा- भजन मंडली प्रथा के महत्व को बताया! भजन मंडली में प्रमुख रूप से जिला श्रद्धा जागरण प्रमुख कृष्णागिरी महाराज, देवगिरी महाराज, सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह डामोर,धारूभाई डामोर, महेंद्रगिरी महाराज गलवानी, रमेशजी,सदिप भगत,तोलसिग भगत, गायक कलाकारों में प्रमुख रूप से गणपत लालजी हुवर, कैलाशजी रहे! एवं आसपास के भगत, मेट, कोतवाल, माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं धर्म का लाभ लिया! यह जानकारी वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी!


Support us By Sharing
error: Content is protected !!