चारों विधानसभा के मतों की गिनती 3 दिसंबर को मतगणना दलों को दिया प्रशिक्षण

Support us By Sharing

चारों विधानसभा के मतों की गिनती 3 दिसंबर को मतगणना दलों को दिया प्रशिक्षण

सवाई माधोपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले की चारों विधानसभाओं के मतों की गिनती के लिए बुधवार को मतगणना दलों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में दो पारियों में मत गणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रथम पारी में सुबह 9ः30 बजे से 50 मतगणना पर्यवेक्षक, 67 माइक्रो आब्जर्वर, 50 मतगणना सहायक एवं 10 मतगणना सहायक द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे से 50 मतगणना पर्यवेक्षक, 65 माइक्रो ऑब्जर्वर, 50 मतगणना सहायक एवं 10 मतगणना सहायक द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 3 दिसंबर को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए डाक मतपत्र सहित ईवीएम के मतों की गणना के दौरान उनके कर्Ÿाव्य एवं कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
जिलें की चारों विधानसभा के मतों की गिनती 3 दिसंबर को राजकीय महात्मा गांधी स्कूल साहूनगर में होगी। मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस दौरान सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गोविन्द दीक्षित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, डाईट व्याख्याता चन्द्रशेखर जैमिनी, उप प्रधानाचार्य आदलवाड़ा किरोड़ी लाल मीना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सवाई माधोपुर में 3 दिसंबर, 2023 को होगी।
जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ओला ने मतगणना को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी हरिराम मीना को महत्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मतगणना स्थल परिसर के बाहर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर मुरलीधर प्रतिहार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मतगणना स्थल परिसर के अन्दर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर सतर्क रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को तत्काल सूचित करें।


Support us By Sharing