लोहगरा में “हमारा संकल्प विकसित भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन ग्रामीणों को दी गई जानकारियां

Support us By Sharing

लोहगरा में “हमारा संकल्प विकसित भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन ग्रामीणों को दी गई जानकारियां

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के लोहगरा में शुक्रवार को ग्राम प्रधान लोहगरा मुन्नीलाल पाल व चंद्रा प्रधान नवनीत मिश्रा की अगुवाई में एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह की उपस्थिति में पंचायत भवन लोहगरा कैंपस में “हमारा संकल्प-विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विजय राज सिंह एडीओ पंचायत शंकरगढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं काफी सहायक बनी हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। इसमें हम सब का भी योगदान जरूरी है। इसी उद्देश्य से 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण मिशन से जुड़ी सभी योजनाओं की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई, जिसका लाभ 60 हजार महिलाएं सीधे-सीधे रोजगार के जरिये उठा रही हैं। वहीं बैंकिंग सुविधा का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए बीसी सखी बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। वे इस योजना से जुड़कर अपने परिवार के साथ ग्रामीणों को बैंक से पैसा निकालने, जमा करने और बैंकिंग संबंधी उनकी समस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत विजय राज सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र दुबे, एडीओ समाज कल्याण गुलजार सिंह, अभिषेक कुमार पंचायत सहायक, रकम नाथ रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य विभाग, बैंक से संबंधित अधिकारी कर्मचारी , अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी,व आशा कार्यकर्ताएं सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!