नारीबारी मे आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण हवन-भंडारें के साथ सम्पन्न

Support us By Sharing

भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है-वैष्णव संत उर्मिला दास महाराज

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। श्रीमद् भागवत कथा से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। साधू-संतों से हंसी मज़ाक नहीं करना चाहिए साधू-संतों से कृपा मांगनी चाहिए उक्त बातें संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन पर नारीबारी में वैष्णव संत स्वामी उर्मिला दास महाराज, हर्षण कृपा निकुंज चित्रकूट धाम द्धारा मुख्य यजमान राम मनोरथ तिवारी व वेदवती देवी एवं श्रोताओं से कहीं। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या वैष्णव संत स्वामी उर्मिला दास महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। अंत मे श्रीराधा कृष्ण संग पुष्प की होली संगीता-चन्द्रभूषण तिवारी,रेखा इन्द्रभूषण तिवारी, साधना सूर्यभूषण तिवारी,नीलम विष्णूभूषण तिवारी आदि ने खेलकर पुष्प वर्षा की। भक्तों ने बड़े भाव के साथ आरती व हवन भंडारे व संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। भागवत कथा में वरिष्ठ चिकित्सक व भाजपा नेता डाँ.एल.एस.ओंझा,जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी का चन्द्र भूषण तिवारी महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ने श्री राधा कृष्ण नाम का अंगवस्त्रम् पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सूर्य कांत शुक्ला, अशोक मिश्र,दीपक केसरवानी, राजेन्द्र सिंह,विनय शुक्ला,विकास चन्द्र शुक्ला,सोनू सिंह,पवन पटेल, आदि के साथ आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया।


Support us By Sharing