जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता से सुनी आमजन की परिवेदनाऐं
गंगापुर सिटी, 07 नवम्बर | आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए गुरुवार को नादौती की ग्राम पंचायत शहर में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुने एवं उनका त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत दिलाएँ। अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो।
यहाँ भी आयोजित की गई जनसुनवाई
गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा.पं. महूकलां, चूली, छावा में गंगापुर सिटी के उपखण्ड अधिकारी, बुचौलाई, कुनकटा कलां, अमरगढ़ में कृषि विभाग गंगापुर सिटी के सहायक निदेशक, हिंगोटिया, नौगांव, बामनबड़ौदा में गंगापुर सिटी के सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी, बामनवास उपखण्ड की ग्राम पंचायत ककराला, लिवाली, कोहली प्रेमपुरा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बाटोदा, गोठ, मोरपा में जेवीवीएनएल गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, डाबर, बिछौछ, नारौली चौड में बामनवास के उपखण्ड अधिकारी, वजीरपुर उपखण्ड की ग्रा.पं. रेण्डायल गुर्जर, भालपुर, मोहचा में गंगापुर सिटी की एम.वी.एस.आई., पीलौदा, बगलाई, शिवाला में सा.नि.वि. गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, पावटा, रायपुर, मैडी में वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी, नादौती उपखण्ड की ग्रा.पं. शहर, सोप, कुजेला में नादौती के उपखण्ड अधिकारी, तालचिडा, बाड़ाराजपुर, राजाहेड़ा में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रायसना, जीतकीपुर, दलपुरा में गंगापुर सिटी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोडाभीम उपखण्ड की ग्रा.पं. पाडलाखालसा, भनकपुरा, भजेड़ा में कृषि उपज मंडी गंगापुर सिटी के सचिव, साकरवाडा, भीमपुर, मान्नौज में जन.स्वा.अभि.वि. गंगापुर सिटी के अधीक्षण अभियन्ता, महस्वा, किरवाडा, रानौली में टोडाभीम की उपखण्ड अधिकारी के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गई|
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा. पंचायतों में कुल 46, बामनवास की ग्रा. पंचायतों में 54, टोडाभीम की ग्रा. पंचायतों में 19 एवं नादौती की ग्रा. पंचायतों में 86 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, रास्ते के प्रकरण, अतिक्रमण, सड़क, बिजली, सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं।