नायब तहसीलदार बारा के बिगड़े बोल अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा लगाए मुर्दाबाद के नारे
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा के अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार बारा पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी जब तक नायब तहसीलदार लिखित माफी नहीं मांगेंगे तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार बारा पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन गुरुवार को किसी मुकदमे की पैरवी को लेकर तहसील बारा के वरिष्ठ अधिवक्ता से नायब तहसीलदार बारा बातचीत के दौरान आपा खो बैठे यहां तक कि नियम, कानून, मर्यादाओं की सारी सीमा लांघ गए। इसी प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।आगे अधिवक्ताओं ने कहा कि फरियादियों को परेशान किया जाता है। न्यायिक कार्यों में वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके पहले भी नायब तहसीलदार अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। बता दें कि अधिवक्ताओं का गुस्सा इस कदर फूटा की शुक्रवार को नायब तहसीलदार बारा जैसे ही तहसील प्रांगण पहुंचे अधिवक्ताओं ने उनके द्वारा बोले गए अपशब्दों पर लिखित माफी मांगने की बात कही। लेकिन नायब तहसीलदार अपनी बातों पर अड़े रहे जिससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार होश में आओ होश में आओ, वापस जाओ, वापस जाओ , तानाशाही नहीं चलेगी और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।