लाल सोने के काले कारोबार का काला धंधा यमुना नदी का सीना छलनी कर हो रहा बालू खनन

Support us By Sharing

राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे बालू माफिया इलाकाई पुलिस बनी मूकदर्शक

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर लालापुर थाना क्षेत्र के मानपुर घाट पर यमुना नदी में नांव लगाकर अवैध रूप से यमुना सैंड का अवैध खनन कर राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। नदी के पानी के अंदर से बालू की निकासी किये जाने से जलीय जीव जंतुओं को क्षति पहुंचाई जा रही है। लालापुर थाना क्षेत्र के घाटों पर पिछले वर्ष उच्चस्तरीय टीम जांच करने पहुंची थी। जहां घाट का इलाका जलमग्न होने के कारण उसमें खनन को गलत ठहराया गया था। वही पानी कम होने के बाद निकासी का पट्टा दिया जाता है, परंतु आलम यह है कि मानपुर घाट पर सूखी बालू न होने की वजह से यमुना नदी के बीचों बीच में ना्व लगाकर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रको व ट्रैक्टरों से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जहां लोगों का कहना है कि बिना रवन्ना व बिना कांटा किए अवैध सैकड़ो गाड़ियों का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। जबकि शासन का आदेश है कि पट्टे के बाद एनजीटी के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है लेकिन बालू माफिया यमुना नदी का सीना चीरकर अवैध रूप से बालू की निकासी कर रहे हैं। जिससे जलीय जीव जंतुओं की हत्या की जा रही है।


Support us By Sharing