श्रेष्ठ वरीयता हेतु किया हवन
सवाई माधोपुर 9 दिसम्बर। शहर में ठठेरा कुण्ड के पास स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मन्दिर में विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त करने की कामना से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हवन किया गया।
प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं हेतु निर्धारित अर्द्ध वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम से पूर्व श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त करने के लिए विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा पण्डित बजरंग लाल शास्त्री के निर्देशन में हवन कुंड में महामृत्युंजय मंत्र एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ समिधा की आहुति दी गई। आरती करने के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि करत – करत अभ्यास से जड़ भी चेतन हो सकती है तो हम तो मनुष्य हैं, हम भी अभ्यास के द्वारा श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय के उपाध्यक्ष शंकरलाल सैनी, कोषाध्यक्ष रामबाबू गर्ग, आचार्य चन्दन सैन, तुलसीराम शर्मा, लटूरलाल मीना, महेश कुमार सैन, दामोदर प्रसाद शर्मा, राजेश सैनी, आचार्या ममता शर्मा, धनेश्वरी शर्मा, विनीता शर्मा, बच्ची शर्मा, हेमलता गुप्ता, विजयलक्ष्मी कुशवाह, रूपा गोयल, संगीता सैनी, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे।