भरतपुर विधानसभा से चुनाव जीतने पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ.सुभाष गर्ग का किया सम्मान
भरतपुर, 09 दिसम्बर, 2023 | आज टेक्नोलॉजी पार्क संस्थान भरतपुर में ब्राह्मण समाज के पुरोधा एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन की अध्यक्षता एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भरतपुर विधानसभा से चुनाव जीतने पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग का साफा, दुपट्टा पहनाकर एवं बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर संस्थान के संरक्षक हरिदत्त शर्मा एवं निदेशक आलोक शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भरतपुर विधानसभा से चुनाव जीतने पर पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को हार्दिक शुभकामनाएं दी। पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि आज डॉ. सुभाष गर्ग ने जो मुकाम पाया है, वह सब उनकी मेहनत का फल है, वे इसी तरह अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहें, ऐसी हमारी शुभकामनाए उनके साथ है| आपने अपने मेहनत के बल पर खुद को साबित कर दिखाया है, पूर्व मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग की जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गगने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया उन्होंने बताया कि मेरा सपना हमें हमेशा भरतपुर विधानसभा के विकास की ओर संकल्पित रहा है आगे में भरतपुर विधानसभा का विकास करता रहूंगा, ऐसा उन्होंने अपनी ओर से आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, टेक्नोलॉजी पार्क संस्थान के निदेशक आलोक शर्मा, रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक शिशुपाल लवानियां, नगर निगम के पार्षद दाऊदयाल शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुशील पाराशर, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के पंडित बनवारीलाल शर्मा, जयशंकर टाईगर क्लब के सचिव ई॰ पीयूष जयशंकर टाईगर, पूर्व मंत्री के निजी सहायक रामचरन धाकड, सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा, सेवानिवृत थानेदार प्रभुदयाल कटारा, राजस्थान रोडवेज के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना वाले, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, सेवानिवृत्ति अमीन रामेश्वरप्रसाद शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, एसएन टीवी चैनल के पत्रकार हरीश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार वशिष्ठ एवं टेक्नोलॉजी पार्क संस्थान का समस्त स्टाफ एवं बच्चे सहित अनेक ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे |