सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 11 दिसम्बर | जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबधित जिले में संचालित विकास कार्यों, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबधित जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग के अन्तर्गत संचालित आवश्यक सेवाओं से संबधित विकास एवं मरम्मत के कार्यों, बजट घोषणाओं से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों एवं फ्लैगशिप योजनायों में निर्धारित लक्ष्य को तय समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीना को जल जीवन मिशन के अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूल एवं आंगबाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जिले में निर्बाध रूप से जलापूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि वे उनके विभाग के अन्तर्गत जलापूर्ति के लिए मौजूद समस्त आवश्यक उपकरणों का नियमित रूप से रखरखाव एवं मरम्मत के माध्यम से सुचारू संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही शहर एवं गावों के दूरस्थ एवं बाधित जलापूर्ति क्षेत्रों में उपलब्ध कराये जाने वाले पेयजल के नियमित परिवहन एवं निर्बाध आपूर्ति को भी प्राथमिकता दें।

जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश सिंह को समस्त स्कूल एवं आंगबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के आदेश दिये| विद्युत की सुचारू आपूर्ति के लिए जरूरी उपकरणों की कार्यशीलता एवं सुरक्षा को नियमित निगरानी के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं जिले में विद्युत चोरी के प्रकरणों पर लगाम लगाए रखने एवं दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही संबन्धित विभागीय योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र जनों को लाभान्वित कर निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा में प्राप्त करने के आदेश भी दिये|

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ बीएल मीना एवं पीएमओ दिनेश चंद गुप्ता को निर्देशित किया कि वे उनके विभाग के अधीन संचालित राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के उच्चत्तम स्तर को सुनिश्चित करें जिससे आमजन निजी अस्पतालों से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को तरजीह दे सकें| साथ ही एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर शिशुओं के पोषण एवं स्वास्थ्य का नियमित मूल्यांकन एवं रिकॉर्ड संधारण आईसीडीएस विभाग के उपनिदेशक के साथ समन्वय बिठाकर सुनिश्चित करने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों कों दिये दिये| वहीं उक्त की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को दिये|

इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं एवं सड़क निर्माण कार्याें की समीक्षा की गई और उन्हें तय समय सीमा में निर्धारित गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो उर्वरक, स्वस्थ राजस्थान, सीएम निःशुल्क दवा योजना, सीएम निःशुल्क जांच योजना, सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 01 रूपये किलो गेहूँ, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, सीएम निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, सीएम कन्यादान हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ, सीएम एकलनारी, वृद्धजन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, सीएम स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, एमएसएमई अधिनियम-स्व-प्रमाणन, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2019, जन-सूचना पोर्टल, जन आधार योजना, सीएम युवा सम्बल योजना, कालीवाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना – 2021, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, घर-घर दवा योजना, सीएम किसान मित्र ऊर्जा योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आदि की समीक्षा की गई|

 


Support us By Sharing