राजकीय महात्मा गांधी विद्यालयों से अधिशेष हुए अध्यापकों का वेतन दिलवाने की मांग
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 दिसम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला अध्यक्ष गंगापुर सिटी सोहनलाल गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर के मांग की है कि राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय से सरप्लस हुए अध्यापकों को अक्टूबर माह 23 से अब तक वेतन नहीं मिल रहा है, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के आदेश के अनुसार दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने का आदेश शाला दर्पण द्वारा पीईईओ को किया गया था लेकिन पीईईओ द्वारा पद रिक्त नहीं होने के कारण आज तक कई अध्यापकों को अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिल रहा है वेतन के अभाव में कई अध्यापकों की लोन एवं अन्य प्रकार की पेनल्टी लग चुकी है। पत्र में मांग की है कि अति शीघ्र अध्यापकों को वेतन की व्यवस्था सही ढंग से करवा करके वेतन दिलाने का कष्ट करें।
वित्त विभाग, जयपुर के दिनांक 6 अक्टूबर 2023 के आदेश के द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतनमान) नियम 2017 के नियम 14 में संशोधित आश्वासित कैरियर प्रगति स्कीम (एम.ए.सस.पी.) योजना दिनांक 1 मार्च 2013 से लागू की गई है जिसके अंतर्गत कार्मिक की जिस सेवा /संवर्ग में नियमित नियुक्ति हुई है उसमें 9,18,27 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर उसे संबंधित सेवा के सेवा नियमों में उल्लेखित पदोन्नति के पदों के लिए निर्धारित पै मैट्रिक्स लेवल स्वीकृत किया जाएगा तथा पदोन्नति पद की पात्रता अथवा शैक्षणिक/ प्रशिक्षणिक योग्यता नहीं होने पर नियम 14(5) से अंकित पे लेवल स्वीकृत किया जाएगा के आदेश निकालने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर से की गई है।