माघ मेला में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत होंगे कड़े इंतजाम

Support us By Sharing

माघ मेला में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत होंगे कड़े इंतजाम

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। माघ मेला के मद्देनजर संगम की रेती पर बसने वाली तंबू नगरी के लिए जोर-शोर से कार्य चालू हो गया है। वही इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं पुलिस थाने और चौकियों का सीमांकन करके बल्लियों को खड़ा किया जा रहा है। महिला स्नानार्थियों के सुरक्षा घेरा के लिए एक महिला थाना 50 महिला सब इंस्पेक्टर और 400 महिला सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही घाटों पर सिविल ड्रेस में महिला सिपाही मनचलों पर नजर रखेंगी। माघ मेला एसपी राजीव नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले में तैनात की जाने वाली सभी महिला सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी माघ मेले में आने जाने वाली स्नानार्थी महिलाओं के सुविधा के लिए हर स्थान में एक महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जिससे महिलाएं सीधे हेल्प डेस्क से संपर्क कर अपनी शिकायतें महिला हेल्पर के साथ साझा कर सकेंगी। आगे उन्होंने बताया कि महिला पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जो सिविल ड्रेस में घाटों पर कड़ी नजर रखेंगी जिससे महिला तीर्थ यात्रियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही संगम नोज के हर चेंजिंग रूप में भी सिविल ड्रेस में एक महिला सिपाही को तैनात किया जाएगा साथ ही स्नान घाटों पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगा।


Support us By Sharing