सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी – डीएसपी
कामां 13 दिसम्बर। कस्बे के डीग रोड स्थित घनश्याम अग्रवाल सीमेंट वाले के होंडा शोरूम पर पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप की देखरेख में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
इस दौरान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता और फायदे की जानकारी दी गई। लोगों को लोगों से अपील करते हुए डीएसपी देशराज कुलदीप ने कहा कि
दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
उन्होने बताया कि भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।
उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना और लोगों को जागरूक करना है और हर साल सड़कों पर मारे जाने वाले तथा घायल लोगों की संख्या को कम करना है। इसलिए हेलमेट पहनना जरूरी है दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से पहने। इस अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों को हेलमेट वितरित किए गए।