101 यात्रियों की निशुल्क यात्रा बैनर का विमोचन

Support us By Sharing

101 यात्रियों की निशुल्क यात्रा बैनर का विमोचन

बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: राष्ट्रीय साधु सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्री शाश्वत चित्र समय शिकार तीर्थ क्षेत्र निशुल्क यात्रा के बैनर का विमोचन पंचम पटाधीश आचार्य वर्धमान सागर महाराज एवम मुनि श्री आज्ञा सागरजी महाराज के सानिध्य में मुंगेड किया। इस अवसर सर्व प्रथम सानवी कोठारी मंगला चरण किया। साधु सेवा सस्थान के सरक्षक संजय दोसी उपाध्यक्ष रौनक जैन कार्यक्रम प्रभारी मनीष जैन एवं सतीश जैन एवम मैना दोसी द्वारा मुख्य भामाशाह परिवार विजयलाल कोठारी एवम सुलोचना कोठारी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। मुंगेड़ समाज अध्यक्ष साबला अध्यक्ष साधु समाज संस्थान एवं भामाशाह परी द्वारा बैनर का विमोचन किया वहां आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया पश्चात आचार्य श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा सबसे प्रमुख यात्रा तो मोक्ष की होती है लेकिन जीवन में यात्रा करना पुण्य दायक होता है । उससे की यात्रा करना और ज्यादा पुण्यशाली होता है आचार्य श्री ने शुभ यात्रा का मंगल आशीर्वाद दिया और इस कार्य की सराहना की। यात्रा 28 दिसंबर को आचार्य सुन्दर सागरजी एवम मुनि आज्ञा सागरजी के आशीर्वाद से बांसवाड़ा से रवाना होगी।


Support us By Sharing