Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए पंचायत मुख्यालयों पर शिविर व ग्राम सभा आज से

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए पंचायत मुख्यालयों पर शिविर व ग्राम सभा आज से

विकसित भारत संकल्प यात्रा वेनों को विधायक बैरवा व मीणा दिखायेगें हरी झंडी

शाहपुरा-पेसवानी, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शाहपुरा जिले में शुभारंभ 16 दिसम्बर शनिवार को होगा। शाहपुरा में जिला स्तरीय समारोह शनिवार को अपरान्ह में 2 बजे पंचायत समिति सभागार में होगा। शाहपुरा के विधायक लालाराम बेरवा व जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा इस समारोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगें।
शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित समारोह में अभियान का श्रीगणेश करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के सीधा प्रसारण की व्यवस्था भी समारोह में होगा। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों व शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों को आमंित्रत किया गया है।

आज यहां शिविर आयोजित होगें

शाहपुरा जिले में पहले दिन शाहपुरा की दौलतपुरा व प्रतापपुरा ग्राम पंचायत में, जहाजपुर की सरसिया व बिलेठा में, बनेड़ा की बनेड़ा व कंकोलिया पंचायत में, कोटड़ी की सातोला का खेड़ा व लसाड़िया में शिविर आयोजित होगा।

यात्रा का उदेश्य

इस यात्रा का मकसद 2047 तक एक विकसित भारत के लिए कमजोर आबादी तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है। इसमें लोगों को आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम प्रणाम और पीएम पोषण अभियान आदि योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा। ये यात्रा शाहपुरा जिले की प्रत्येक पंचायत से होकर गुजरेगी जहां लोगों को पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम मुद्रा योजना, पीएम ई-सेवा, उड़ान और वंदे भारत ट्रेन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

एडीएम दुबे नोडल अधिकारी

शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि इस संकल्प यात्रा के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर कमजोर वर्गों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


error: Content is protected !!