आईजी मैडम ने रक्तदान के साथ एक्सीडेंट केस, पोक्सो एक्ट पर भी लोगों को किया जागरूक

Support us By Sharing

आईजी मैडम ने रक्तदान के साथ एक्सीडेंट केस, पोक्सो एक्ट पर भी लोगों को किया जागरूक

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: सपना फाउंडेशन एवं माही क्लब गनोड़ा द्वारा आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में जुड़े युवाओं को देखते हुए आईजी मैडम एस परिमला द्वारा हर घर रक्तवीर अभियान की तारीफ़ करते हुए लोगों को रक्तदान के साथ अन्य सेवाकार्य में जुड़ने का आग्रह किया गया। मेडम ने बताया कि हमें वागड में बढ़ते एक्सीडेंट केसेज़ को ध्यान में रखते हुए जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है साथ ही पॉक्सो एक्ट पर बनी शॉर्ट फिल्म को प्रसारित करने की बात कही। क्षेत्र के जाने मानें समाजसेवी बिज़नेसमैन ललित कलाल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की तरफ़ से एवं वात्सल्य इवेंट की तरफ से हेलमेट वितरण में सहयोग करने की बात कही गई। रक्तदान शिविर गनोड़ा में श्री राजपूत करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष जयेंद्र सिंह बिन्नी दा द्वारा बाइस बार, तहसील अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान द्वारा तीसरी बार,सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाडा द्वारा 12वी बार, धर्मेंद्र आचार्य द्वारा 9वी बार, जीवप्रेमी संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सेवक द्वारा सातवी बार, दीक्षित दर्जी द्वारा 8वी बार, लोकेश कलाल द्वारा 9वी बार, रोहित दर्जी द्वारा 7 वी बार, अनिल यादव एवं निमेष जानी द्वारा द्वारा 6 बार, राजेंद्र यादव मोटागाव द्वारा चौथी बार, हैप्पी गनोड़ा द्वारा तीसरी बार, एलबीएस कॉलेज के डायरेक्टर मिलन पाठक द्वारा दूसरी बार, हरिसिंह चौहान धाणी, सूर्यसिंह चौहान मोटागाव, वीरेंद्र सिंह चौहान गनोड़ा जैकी, दीपक उपाध्याय, रा. उ. मा. वि. देवला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पंकज यादव द्वारा पहली बार, दीपेंद्र सिंह सिसोदिया, भुवनेश परमार, लोकेंद्र सिंह झाला, धीरेंद्र व्यास, पंकज राठौड़ द्वारा पांचवी बार, पंचायत समिति सदस्य दिनेश व्यास , राहुल व्यास आदि द्वारा रक्तदान किया। नारी शक्ति भी रक्तदान में अग्रणी रही जिसमे आस्था व्यास एवं हेमलता चौधरी द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में खास बात यह रही कि विगत दो सफलतम रक्तदान शिविर का आयोजन करवा चुके करियाणा गाँव के पाँच युवाओं द्वारा तीस किलोमीटर दूर से दीपक गामोट के नेतृत्व में विशाल गामोट, संजय गामोट, हार्दिक मेहता, रोहित गामोट गनोड़ा, कपिल गर्ग द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में लोहारिया, भुवासा, मोटागाव, धाणी, घाटोल, भीमपुर आदि से आकर रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में जमना ना फाउंडेशन संस्थापक राहुल घामोट, टाइगर फाउंडेशन के संस्थापक मनोज घामोट, माही कोचिंग क्लासेज से हरेंद्र सिंह तथा माही क्लब गनोड़ा से शंकर गहलोत,दीपक उपाध्याय,विजयराज, हिमांशु कलाल, अनुराग,आशीष, मितेश यादव, दिलीप सिंह, हैप्पी दा गनोड़ा आदि तथा सपना फाउंडेशन के सभी साथी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में भामाशाह के रूप में वात्सल्य इवेंट प्लानर दीपेश जैन,अल्फा स्टूडियो के ऑनर नितेश यादव, अजय यादव, अपना कैफे के ऑनर धर्मेंद्र आचार्य, कल्पेश सुथार, काका भतीजा टेंट हाउस से मुकेश यादव विशेष सहयोग रहा। ब्लड बैंक से डॉक्टर समीर खान, लेब टेक्नीशियन नरेंद्र बघेल, अनिल भोई, राजेंद्र सिंह, उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर का संचालन कन्हैयालाल यादव सुखवाड़ा तथा आभार सपना फाउंडेशन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!