पाॅक्सो एक्ट, नशा मुक्ति एवं रक्तदान विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Support us By Sharing

पाॅक्सो एक्ट, नशा मुक्ति एवं रक्तदान विषय पर संगोष्ठी आयोजित

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में पाॅक्सो एक्ट,नशा मुक्ति एवं रक्तदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि रुपसिंह राठौड़ पुलिस उपाधीक्षक कुशलगढ़ एवं प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन की अध्यक्षता में हुआ। पुलिस उप अधीक्षक रुपसिंह राठौड़ ने बताया कि पाॅक्सो एक्ट 18 साल से कम उम्र के लड़के औऱ लड़कियों पर समान रूप से लागू किया जाता है। पॉक्सो एक्ट का उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न और अश्लीलता जैसे जघन्य अपराधों से बचाना है। उनसे होने वाले अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रवाधान किया गया है। जागरुकता द्वारा अपराध के दलदल में फँसने से बचाया जा सकता है। महाविद्यालय में पाॅक्सो एक्ट पर आधारित बांसवाड़ा पुलिस रेंज द्वारा निर्मित लघु चलचित्र ‘ रोहित के सपने ‘ दिखाई गयी। रोटरी क्लब कुशलगढ़ के अध्यक्ष पथिक मेहता ने युवाओं को नशामुक्ति के संबंध में तार्किक रुप से नशा प्रवृत्ति के शारीरिक व आर्थिक नुकसान को बताते हुए नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया । रेडक्रोस सोसायटी बांसवाड़ा के सदस्य राहुल सराफ व नीरज पाठक ने युवाओं को रक्तदान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि योग्य व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से हम किसी का जीवन बचाकर पुण्यार्जन कर सकते हैं।रक्तदान करने से रक्त कम नहीं होता अपितु शारीरिक संतुलन के लिए रक्तदान आवश्यक है। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से संगोष्ठी के उद्देश्य को आत्मक्षात करते हुए नशामुक्त जीवन जीने , अपराध से दूर रहने एवं जीवन में रक्तदान करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मोहित चुहाडिया,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ कमलेश मीना,माखन मीना,डाॅ कविता , धर्मेन्द्र कंसारा,राजेन्द्र गादिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!