राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ वाक् देवी सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक सदा राष्ट्रहित में चिन्तन करता हुआ अहंकार को त्याग कर समुदाय में प्रेमभाव से समाजसेवा परोपकार आदि कार्यों को प्राथमिकता देता है। मनोयोग से शिविर में भाग लेना वाला स्वयंसेवक ही अच्छा नागरिक बनता है जो समाज में समयबद्धता, अनुशासन,धैर्यशीलता,मानवता,ईमानदारी आदि गुणों द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम अधिकारी मोहित चुहाडिया ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।सहायक आचार्य कन्हैयालाल खांट ने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए स्वयंसेवकों को आगे आने का आह्वान किया। स्वयंसेवकों ने शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए एक वृक्ष सौ पुत्र समान वाक्य का एक स्वर में उद्घोष किया। सात दिवसीय शिविर में प्रत्येक दिन पौधे लगाये जाएंगे। स्वयंसेवकों ने परिसर में सूखी घास एवं खरपतवार को नष्ट कर श्रमदान करते हुए स्वच्छता एवं सादगी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ योगेश वर्मा, डाॅ कमलेश कुमार मीना,डाॅ माखनसिंह मीना,डाॅ कविता,डाॅ भावना उपाध्याय सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।