एनएसओ की कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा पहुँची लालसोट

Support us By Sharing

एनएसओ की कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा पहुँची लालसोट, युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

लालसोट 19 दिसम्बर। नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में के. टू के. पैदल यात्रा कश्मीर से प्रारंभ होकर जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, भरतपुर, दौसा व जयपुर होते हुए लगभग 1800 कि.मी. का सफर तय करके दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में पहुंची।
पैदल यात्रियों ने अशोक महान स्कूल के बच्चों व अध्यापकों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलवाई। इसके बाद दोनों युवा साथियों को सवाई माधोपुर की ओर रवाना किया गया। रास्ते में बीच बाजार में जगह-जगह सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया। एनएसओ जिलाध्यक्ष टोंक नरेन्द्र कुमार वर्मा व उनके साथियों द्वारा पैदल चल रहे दोनों युवा साथियों को कंबल भेंट किया।
लालसोट ब्लॉक अध्यक्ष मनीष महावर ने बताया कि दौसा जिले के राहुवास ग्राम के निवासी हीरालाल महावर व करनाल हरियाणा के दीपक कुमार द्वारा युवाओं को नशा मुक्त भारत का संदेश देने के उद्देश्य से लगभग 5000 किलोमीटर की यात्रा 90 दिन में पूर्ण करेंगे।
एनएसओ जिला सचिव कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत ड्रग्स फ्री इंडिया – कीटनाशक फ्री इंडिया की थीम लेकर चल रहे दीपक यादव व हीरालाल महावर का अशोक महान उच्च माध्यिक विद्यालय, सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी, ललित लाईब्ररी, महात्मा ज्योतिबा फुले कोचिंग क्लासेस, मूलचंद मीना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्टॉफ व अध्ययनरत युवा साथियों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के का प्रतीक साफा, दुपट्टा एंव माला पहनाकर स्वागत किया।
ब्लॉक सलाहकार कवि अनुराग प्रेमी ने अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि इस मुहिम का हिस्सा बन लगभग 15 किलोमीटर लालसोट के युवा साथी व एन एस ओ के पदाधिकारी उनके साथ पैदल चल आमजन को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया और आगे के सफर के लिए बधाई व शुभकामनायें दी। नशा मुक्त भारत की इस मुहिम की एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने सभी युवा साथियों को शपथ दिलवाई।
इस दौरान एनएसओ जिला सचिव कवि कृष्ण कुमार सैनी, लालसोट ब्लॉक अध्यक्ष मनीष महावर, संयुक्त सचिव मोहसीन खांन, जिलाध्यक्ष टोंक नरेन्द्र वर्मा, मांगीलाल बैरवा, अशोक महावर, नितिन टाटा, ब्लॉक रामगढ़ पचवारा अध्यक्ष प्रवीण महावर, सर्वश्रेष्ठ लाईब्ररी संचालक कमलेश लोटन, मूलचंद कॉलेज के प्राचार्य एच एस शर्मा, गौरव, सुरेश महावर, ज्योतिबा फुले कम्पटीशन क्लासेज संचालक शंकर लाल जैतपुरिया, लखन, नवल महावर, सोनी कोली, अश्वनी, विष्णु कुवाल, नवल महावर, कमलेश चाँदा, गौरव कुवाल, सहित लाइब्रेरी, विद्यालय व महाविद्यालय स्टॉफ व बच्चे आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!