खीरी थाना के कारखास के संरक्षण में कई स्थानों पर बिक रहा अवैध गांजा

Support us By Sharing

खीरी थाना के कारखास के संरक्षण में कई स्थानों पर बिक रहा अवैध गांजा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले के साथ कारखास के संरक्षण में भांग की आड़ में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकानों से अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों का कारोबार फल फूल रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि खीरी थाना के कारखास अमरेश सिंह के संरक्षण में अवैध गांजा बेचा जा रहा है। बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली वर्ग नशे का आदी हो रहा है। कुछ भांग के दुकानदार निजी आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। थानाक्षेत्र के पाल पट्टी, पौसला, इटवा, लेडियारी, खीरी कस्बे में बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा और पिलाया जा रहा है। इन दुकानों पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डाल धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी मोटी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा इन दुकानों पर कारवाही नही करने से इनके हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते समाज की युवा पीढ़ी गांजे की लती होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है। आगे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि खीरी थाना में कई साल से अंगद की तरह पैर जमाए पुलिस कर्मी कारखासी कर रहे हैं जिससे मादक पदार्थों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। टोंस नदी का सीना छलनी कर बालू माफिया लाल सोने का काला कारोबार कर रहे हैं जिससे क्षेत्रीय लोगों में भरी आक्रोश व्याप्त हैं।


Support us By Sharing