पंचायती राज शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

पंचायती राज शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर की ओर से जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर के नाम उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विडियापाड़ा की शिक्षिका के साथ विद्यालय में मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की बांसवाड़ा जिले के ब्लॉक सांमरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विडियापाड़ा में बच्चों को शिक्षण करा रही अध्यापिका सुश्री कल्पना यादव के साथ एक असामाजिक तत्व ने स्कूल में घुसकर गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग कर जूते से मारपीट कर राज कार्य में बाधा पहुंचाई । एक महिला शिक्षिका के साथ शिक्षा के मंदिर में इस तरह की गई अभद्रता और मारपीट की घटना के बावजूद अपराधी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार नहीं किया था। एक शिक्षिका के साथ विद्यालय में इस तरह के कृत्य और अपराधी को तत्काल गिरफ्तार नहीं करने से प्रदेश के शिक्षक समाज में बेहद आक्रोश है और इस तरह की घटनाओं से महिला शिक्षिकाओं में अपने कार्य स्थल पर भय एवं असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। संगठन सरकार से मांग करता है की अपराधियों में कानून का भय व्याप्त रहे, स्कूलों में शिक्षक कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो,बांसवाड़ा जिले में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षिका से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ दर्ज प्राथमिक में संगीत धाराएं जोड़ कर कड़ी कार्यवाही करें। ज्ञापन देने में जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, जिला संरक्षक बबुआ खां आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!