सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में नियमों का पालन करने हेतु किया गया प्रेरित

Support us By Sharing

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में नियमों का पालन करने हेतु किया गया प्रेरित

प्रयागराज। 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक जनपद प्रयागराज में ’’द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम’’ मनाया जा रहा है। ’’द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत बुधवार को सर्वप्रथम लीडर रोड स्टेशन के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया जैसे- सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन, दो पहिया वाहन चालक, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये, नशे की हाल में वाहन न चलाये, रेड सिग्नल को पार न करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, एवं अन्य प्रमुख चैराहों पर चलते हुए पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालने करने हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ सिविल लाइन्स बस अड्डा के पास परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प आयोजित कराकर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल, चिकित्सक डाॅ0 पूजा कुशवाहा, डाॅ0 रसीद अली, रणवीर सिंह चैहान, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, जी0एन0 मिश्रा, यात्रीकर/मालकर अधिकारी रामसागर, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी एवं टैम्पो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, महामंत्री रमाकान्त तथा प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!