कुम्भ मेलाधिकारी द्वारा किया गया उoप्रo जल निगम (नगरीय) परियोजनाओं का निरीक्षण

Support us By Sharing

कुम्भ मेलाधिकारी द्वारा किया गया उoप्रo जल निगम (नगरीय) परियोजनाओं का निरीक्षण

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के आयोजन से सम्बन्धित उoप्रo जल निगम (नगरीय), प्रयागराज द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्थायी परियोजनाओं का महाकुम्भ मेलाधिकारी प्रयागराज विजय किरन आनन्द द्वारा बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकरण, प्रयागराज की थर्ड पार्टी एजेन्सी टी०यू०वी०एस०यू०डी०, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियन्ता आशुतोष यादव, सन्तोष कुमार एवं अन्य अधिकारी तथा कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) द्वारा महाकुम्भ के आयोजन से सम्बन्धित सीवरेज एवं पेयजल की कुल 21 नग स्थायी परियोजनाएं एवं कुम्भ मेला क्षेत्र में मेला अवधि के दौरान पेयजल, ड्रेनेज व्यवस्था एवं अन्य तत्सम्बन्धी कार्यों हेतु 07 नग अस्थायी परियोजनाएं जिनकी कुल लागत लगभग रू0 500.00 करोड़, के कार्य आगामी एक वर्ष में कराये जाने प्रस्तावित है। कुम्भ मेलाधिकारी द्वारा मम्फोर्डगंज में 1000 एम0एम0 व्यास की डी0आई0 के0 – 9 राईजिंग मेन बिछाने के कार्य, I&D कार्य प्रभुघाट, मोरीगेट सीवेज पम्पिंग स्टेशन के रेनोवेशन के कार्य, अल्लापुर सीवेज पम्पिंग स्टेशन के रेनोवेशन के कार्य, झंसी स्थित 50 के0एल0डी0 क्षमता के फीकल स्लज को ट्रीटमेन्ट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी विभाग उ०प्र० जल निगम (नगरीय) कार्यदायी फर्मों एवं समस्त उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को समस्त परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कुम्भ मेलाधिकारी द्वारा थर्ड पाटी एजेन्सी को निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामाग्री की सैम्पलिंग कर जॉच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने हेतु तथा अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) को सीवर बिछाने के दौरान काटी जाने वाली सड़कों की पुनर्स्थापना / मरम्मत हेतु रोड रेस्टोरेशन प्लान मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!