सह खातेदार ने मकान को खाली भूमि दिखा कर किया एग्रीमेंट, मामले में आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के गंगानगर फूलपुर थाना क्षेत्र के अगरा पट्टी निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामराज का आरोप है कि उन्होंने गांव में ही सड़क किनारे सन 1991 में लगभग साढ़े चार विश्वा भूमि का बैनामा करा उक्त भूमि पर मकान का निर्माण करवाया है। जमीन के सह खातेदार ने लगभग वर्ष भर पहले उसकी मकान निर्मित जमीन को खाली दिखाकर अन्य के हाथों रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया। तत्पश्चात उक्त जमीन को 25 नवंबर 2023 को जमीन बेच दिया। दिनेश कुमार ने मामले को लेकर कोतवाली में बीते दिन बुधवार को तहरीर दी। मामले को पुलिस ने संजय कुमार, राकेश कुमार निवासी अगरा पट्टी व बीर काजी गांव निवासी राम सजीवन, अमिलिया निवासी राजपति, पांडेयपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर निवासी राजकुमार पांडे, सराय चौहान थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर निवासी चक्रधर मिश्रा, अजय कुमार और विजय कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि मकान को खाली भूमि बता कर बेचने के मामले में पुलिस ने 8 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।