एमबीडी कॉलेज कुशलगढ में “मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन” यानी एमएमएम विषय की जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: अभ्युदय वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब की महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए “मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन” यानी एमएमएम विषय की जागरूकता को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अभ्युदय की कार्यकारी निदेशक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुशलगढ़ रेखा जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में बालिकाओं को एमएचएम यानी मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के केंद्र सरकार के राष्ट्रीय दिशा निर्देशों को बालिकाओं को समझाया। एवं उनके मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर उन्हें कई तरह की जानकारियां प्रदान की। रेखा जोशी ने बताया की आज भी हमारे क्षेत्र में महिलाओं के अति महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर स्वयं महिलाएं भी जागरूक नहीं है एवं कुछ विषयों पर आज भी संकोच एवं गोपनीयता बनी रहती है। मासिक धर्म के दौरान होने वाली किशोरी बालिकाओं के समस्त गंभीर मुद्दों पर उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यशाला को रोटरी क्लब महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना गादीया ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के आसपास के सामाजिक परिवेश के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने स्वयं के अनुभव को भी बालिकाओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति मेहता ने किया तथा आभार डिंपल नाहटा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएं एवं रोटरी क्लब महिलाओं की समस्त टीम उपस्थित थी।