श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है- शिवरतनअग्रवाल

Support us By Sharing

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है- शिवरतनअग्रवाल, सभापति नगरपरिषद

गंगापुर जिला परिक्षेत्र के अर्जुन पैलेस में दीक्षित परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक विद्वान संतोषदास जी महाराज द्वारा अपने मुखारविंद से सात दिवसीय अनेक कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं,गोवर्धन पूजा,कर्म का महत्व सहित सामाजिक,धार्मिक,सांसारिक जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर श्रीमद् भागवत कथा से जुड़े कथा व्रतांतो को कथा स्थल पर उपस्थित होने वाले समस्त श्रोता भक्तगणों को श्रवण कराया जा रहा है कथा कार्यक्रम से जुड़े गोविन्द दीक्षित ने बताया कि उक्त
कथा आयोजन स्थल पर श्रोता के रूप में पहुंचे नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से श्रीमद् भागवत कथा आयोजन जैसे धार्मिक आयोजनों में धार्मिक पौराणिक कथाओं को श्रवण करने से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है ।
श्रीमदभागवत श्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, महेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार महस्वा, दीपक सिंघल एवं समस्त श्रद्धालु शामिल रहें।


Support us By Sharing