मुनि विमल सागर महाराज ससंघ का बडोदिया में भव्यव मंगल प्रवेश

Support us By Sharing

मुनि संघ का अतिशय क्षेत्र जिननाथपुरम खुणादरी पंच कल्याणक महोत्सव के लिए पद विहार
बडोदिया में बन रहे सफेद पाषाण के मंदिर को देख गद गद हुआ मुनि संघ

बडोदिया। बांसवाड़ा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। आचार्य विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि विमल सागर महाराज ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश शनिवार प्रात: बडोदिया नगर में हुआ।समाज के पंचो ने ग्लोसल कॉलेज के पास मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर गाजे बाजे के साथ नगर प्रवेश कराया । इस दौरान महिलाएं मंगल कलश लिए भक्ति करते तथा गाजे बाजे के साथ युवा भक्ति न्रत्य करते मुनि संघ को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ले जाया गया । मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं ने संघ के चरणो का पक्षालन किया व आरती कर श्रद्धाभिव्यक्ति की । जैन मंदिर में सर्व प्रथम मुनि श्री विमल सागरजी महाराज के चरणो का पक्षालन का सोभाग्य निलेश तलाटी, राजेश तलाटी परिवार को मिला । जिसके उपरांत निकुंज जैन पुत्र सतीष चंद्र जैन द्वारा जीनवाणी भेंट करने का प्रथम लाभ मिला दुसरे परिवार राजेन्द्र जैन पुत्र मिठालाल जैन, व कांतिलाल खोडणिया परिवार एवं निलेश तलाटी परिवार सभी ने क्रमश: जीनवाणी भेंट करने का सोभाग्य प्राप्त किया ।


दिन में भोजन दिन में शादी मुनि विमल सागर महाराज ने जैन समाज बडोदिया को आशिर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी संकल्प ले लो की दिन शादी करेंगे व शादी का भोजन भी दिन में करेंगे । उन्होंने कहा कि अगर समाज के पंच व समाज ये संकल्प ले लेती है तो फीर कोई भी रात्रि में शादी का भोजन करेगा ही नही । मुनि ने कहा कि वे बडोदिया में सिर्फ इसिलिए आए है कि आए है कि यहां की समाज भी दिन में शादी व भोजन का संकल्प ले जिससे अन्य को भी इससे एक अच्छ संदेश मिले । रात्रि भोजन महापाप का बंध मुनि विमल सागर महाराज ने कहा कि रात्रि भोजन करना मतलब मांस खाने के बराबर है और रात्रि में पानी पिना मतबल खुन पिने के बराबर है । क्याेकि रात्रि में सबसे ज्यादा असंख्यात जीवों की उत्पत्ती होती है । ऐसे में रात्रि में भोजन करने वाला उन जीवो को खाता है और वह पाप का कारण बनता है । यह विचार मुनि ने श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्य्क्त किए ।

इस दौरान मुनि संघ को बडोदिया में शीतकालीन वाचना के लिए श्रीफल भेंट समाज द्वारा किया गया। बागीदौरा,खांदु कॉलोनी,घाटोल जैन समाज के पंचो ने भी मुनि संघ को श्रीफल भेंट किया । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया । नवीन मंदिर देखकर गदगद हुआ मुनि संघ सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि विमल सागर महाराज, मुनि अनंत सागर महाराज,मुनि धर्म सागर महाराज,मुनि भाव सागर महाराज का मंगल प्रवेश शनिवार हुआ इस दौरान श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बडोदिया जिला बांसवाड़ा में सफेद पाषाण का बन रहा भव्य जिनालय को देखकर गद गद हुए मुनि संघ । संघ ने समाज के इस महान कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि युगो युगो तक यह जिनालय अपनी धर्म प्रभावना का कारण बनेगा ।

खुणादरी पंच कल्याणक महोत्सव के लिए पद विहार-

आशिष भैया तलाटी ने बताया कि मुनि श्री का पद विहार चल रहा संभावित मार्ग इस प्रकार रहेगा बड़ोदिया से बागीदौरा, नौगामा, अरथुना ,आंजना ,अतिशय क्षेत्र जिननाथपुरम खुणादरी जिला उदयपुर में 13 से 19 जनवरी तक पंच कल्याणक महोत्सव मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका रत्नअ पूर्ण मती माताजी ससंघ के सानिध्य में होगा । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing