जिला कलक्टर डीग ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
डीग, 28 दिसंबर। जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और मरीजों को आ रहे समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया और बताया कि अस्पताल में अव्यवस्थाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कर्मचारी और चिकित्सा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्य को सजकता से पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अस्पताल के भवन को लेकर निर्देश दिया कि अधिकारी एनएचएम के अभियंताओं से समन्वय कर जरूरत अनुसार इमारत की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोरोना के दृष्टिकोण से भी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इंस्पेक्शन के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मात्रा में ऑक्सीजन बेड और दवाइयां पाई गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नंदलाल मीणा और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव मित्तल उपस्थित रहे।