महंगाई राहत कैम्पों में उमड रही भीड, लाभार्थी करवा रहे रजिस्ट्रेशन
बयाना 06 मई। राजस्थान सरकार के प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्पों में इन दिनों लोगों की भीड देखी जा रही है। इन कैम्पों में राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाअेों के लाभार्थी आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। ताकि वह 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाआंे का सुचारू रूप से लाभ प्राप्त कर सकें। नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि बयाना कस्बे में शनिवार को 6 अलग अलग स्थानों पर महंगाई राहत कैम्प लगाए गए। जिनमें आए लाभार्थी परिवारों के विभिन्न योजनाओं के तहत
रजिस्ट्रेशन किए गए। बयाना के तहसील कार्यालय परिसर में आज अपने दिव्यांग पति के साथ आई गांव सिकंदरा निवासी महिला लच्छो देवी ने बताया कि वह सरकार की पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना खाध सुरक्षा योजना, उज्जवला गैस योजना, राशन किट योजना सहित 8 योजनाओं का लाभ उठा रही है। जिनका उसने आज कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया। उसने कैम्प में अपने दो पशुओं का भी निशुल्क पशु बीमा करवाया। इस महिला ने बताया कि उसे उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला था। किन्तु रसोई गैस काफी महंगी होने से वह अब तक अपने सिलेंडर को कभी दुबारा नही भरवा सकी थी। जो घर पर अनुपयोगी रखा हुआ है। किन्तु अब राज्यसरकार की 500 रूप्ए का गैस सिलेंडर योजना में रजिस्टेªशन करवाकर अब वह इस गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकेगी। इस कैम्प में अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी सहित कई सरकारी कार्मिकों ने भी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने रजिस्टेªशन करवाए। उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों में अब तक करीब 50 हजार लाभार्थी कार्ड वितरित किए जा चुके है।