विशालकाय पगड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा
भीलवाड़ा 29 दिसंबर, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा सनातन संस्कृति के तहत हिंदूओ के 36 जाती को एक साथ एक सूत्र मे बांधने और भीलवाड़ा शहर में अमन चैन शांति के लिए सभी समुदाय को एक जुट कर शांति और सद्भावना के लिए विशेष प्रयास किया ओर भीलवाडा शहर मे शांति का माहौल बनाने का संदेश दिया साथ ही किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए सभी समुदाय जातियों के लिए हरीसेवा धाम आसाराम के दरवाजे हमेशा खुले रखें इस को लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज का 251 फीट की भगवा पगड़ी 30 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे हरी सेवा धाम में बांधकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा इसको लेकर भीलवाड़ा शहर में विशेष चर्चा रहेगी युवाओं में वरिष्ठ जनों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस 251 फीट पगड़ी को बांधने के लिए 20 वर्षों से लगातार पगड़ी बांध रहे सुरेंद्र सिंह चुंडावत जोगरास द्वारा पगड़ी को विशेष रूप से बांधी जाएगी.