लाखों की लागत से सोनबरसा में बना उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा खंडहर, वर्षों से नहीं खुला ताला

Support us By Sharing

लाखों की लागत से सोनबरसा में बना उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा खंडहर, वर्षों से नहीं खुला ताला

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर सरकार की ओर से एक तरफ लाखों रुपए खर्च कर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं दूसरी और कई भवन बनने के बाद बेकार पड़े हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोनबरसा का है। जहां लाखों रुपए की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का 5 वर्ष बाद भी ताला नहीं खुला है। भवन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो रहा है मगर जिम्मेदारों के अनदेखी से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य केंद्र से इलाज नहीं मिल पा रहा है। 2017-18 में लाखों रुपए खर्च करके यह स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था जो उपेक्षा का शिकार हो रहा है। आलम यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र को नहीं खुलने से आवारा कुत्तों ने अपना आशियाना बना लिया है। घनी झाड़ियों के होने से सांप बिच्छूओं ने डेरा जमा रखा है जबकि भवन के मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का आवंटन कर आपसी बंदर बांट किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही उपचार शुरू नहीं हुआ तो किसान यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।


Support us By Sharing