पार्थ जैन ने कराटे में गोल्डमेडल जीत कामां जैन समाज का नाम किया रोशन
कामां। इंटरनेशनल शॉटकन कराटे फेडरेशन द्वारा गोवा के कैंपल स्टेडियम में आयोजित ग्यारहवीं नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के तरफ से अविनाश कराटे अकादमी नोएडा के 6 खिलाड़ियों ने पदक जीते जिसमे कामां निवासी पार्थ जैन पुत्र मोहित जैन लहसरिया ने 25 किलोग्राम व 7 वर्षीय वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पर वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल सदस्य और प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भरत शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि क्रिकेट के बाद अगर कोई खेल प्रसिद्ध है तो सिर्फ कराटे ही है।
गोल्ड मेडल जीतने पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद कामां के अध्यक्ष मयंक जैन धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष संजय जैन सर्राफ, पंचकल्याणक समिति के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या, दादा सतेंद्र जैन ,धर्म चन्द जैन व परिवारी जनों ने पार्थ को बधाई देते हुए कहा कि पूत के पांव पालने में दिखाई दे रहे हैं जो कि आगे चलकर जैन समाज कामां के साथ अपने परिवार का नाम रोशन करेगा।