संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग संपन्न

Support us By Sharing

संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग संपन्न, पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत

कामां। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शालेय विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा वर्ग आदर्श विद्या मंदिर कामां में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में डीग जिले के 152 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। वर्ग में आए शिक्षार्थियों ने नियुक्त,दंड,समता ,यष्टि आदि को पूर्ण मनोयोग के साथ सीखा एवं उसका प्रदर्शन समापन के अवसर पर किया गया। समापन कार्यक्रम में पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगला हरचंद,कोसी चैराहा एवं पवन कुंज,सूरज बाग, अम्बेडकर चैराहा होते हुए वापिस आदर्श विद्या मंदिर छात्रावास पर पहुंचा। जहां समापन कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा सीखे गए नियुद्ध,दंड,समता, यस्टी,सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन मुख्य शिक्षक भगतसिंह के निर्देशन में किया गया। प्राथमिक शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में वर्ग कार्यवाह करतार मीणा द्वारा वर्ग प्रतिवेदन पढ़ा गया एवं वर्ग पालक रामावतार प्रधानाचार्य धौलपुर द्वारा वर्ग में आए शिक्षार्थियों को राष्ट्र के प्रति जागरूक रहते हुए विद्याध्यन करने का आह्वान किया। दीक्षांत समारोह में जिला बौद्धिक प्रमुख दौलत राम सैनी ने शिक्षार्थियों को भारत के गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डालते हुए,देश विरोधी ताकतों को भगाने तथा भारत के विश्व गुरु के सिंहासन पर आरुढ़ होने में सभी शिक्षार्थियों से सहभागी बनने का आह्वान किया। दीक्षांत कार्यक्रम में भागीरथ सिंह विभाग संघ चालक भरतपुर विभाग ,रमन आर्य,करतार सिंह नौनेरा,विष्णु सीकरी,पवन लाला सहसन,सुनील खंड कार्यवाह,चेतराम प्रजापत सह नगर कार्यवाह, प्रहलाद सिंह सहित संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing