नए साल के पहले दिन यात्रियों का हाल बेहाल नए कानून को लेकर रोडवेज, बस- ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, मौके पर शंकरगढ़ पहुंचे बारा विधायक डॉ वाचस्पति
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में नये सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में नव वर्ष के पहले दिन रोडवेज की अनुबंधित और निजी वाहनों के चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इससे यूपी में सभी बसें खड़ी हो गई हैं। सुबह से ही रोडवेज परिसर में बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों की भीड़ लग गई। विभिन्न रूटों पर बसों को संचालन नहीं हो सका। बसों का संचालन नहीं होने से बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर शंकरगढ़ पहुंचे बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने दोपहर बाद कुछ रूटों पर एआरएम से वार्ता कर अनुबंधित बसों का संचालन करवाया। नए कानून के विरोध में सोमवार को रेड रोज की अनुबंधित और निजी बसों के चालकों के साथ ट्रक चालकों ने भी हड़ताल कर दी। चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया। नए कानून में सड़क हादसा होने पर आरोपी वाहन चालक को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए जुरमाने का प्रावधान है। चालक नए कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं चालकों ने कहा कि वह रोजाना करीब 300 से ₹400 तक कमाते हैं यदि हादसे में इस तरह से जुर्माना और सजा होगी तो परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा।जुर्माना की राशि कहां से देंगे इसलिए ऐसा कानून ना लाया जाए। सरकार इस काले कानून को वापस ले जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे।सोमवार की सुबह अपने गंतव्य को जाने के लिए बस अड्डे पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सवारी वाहन की तलाश में लोग इधर-उधर भटकते रहे।