आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पक्षी सात मोर मृत एवं तीन गंभीर घायल अवस्था में मिले

Support us By Sharing

आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पक्षी सात मोर मृत एवं तीन गंभीर घायल अवस्था में मिले

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के निमोद, राठौद ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कराडी गांव में मंगलवार को सात राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत एवं तीन मोर गंभीर घायल अवस्था में मिले। सूचना पाकर बौंली पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं सात मृत मादा मोर का पोस्टमार्टम कराया गया एवं तीन नर मोरों को घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया‌। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह निमोद, राठौर ग्राम पंचायत के कराडी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर जब ग्रामीणों ने कई मोरों को मृत व कुछ को घायल अवस्था में देखा तो धार्मिक प्रवती के लोगों में आक्रोश फैल गया एवं देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर बौंली पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहां पर 7 मादा मोर मृत एवं तीन नर मोर अत्यंत गंभीर घायल अवस्था में मिले मौके से एक बाइक व दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम मुखबीर तंत्र की सहायता से आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है मोरो को जहरीला दाना डालकर मारा गया है इससे पूर्व में भी राष्ट्रीय पक्षी मोरों के शिकारों की अन्य घटनाएं हो चुकी है यह शिकारी राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार कर इसका बेचान करते हैं जिससे शिकारी को अच्छा लाभ होता है ग्रामीणों ने शिकारी के साथ खरीददारों को भी चिन्हित कर सार्वजनिक दंड देने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की है यह भी तथ्य सामने आया है कि कुछ खरीदार इसमें सरकारी कर्मचारी भी हैं जो सर्दी में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मांस को गर्म समझ कर इसका भक्षण करते हैं और अन्य लोगों से इनके शिकार करवाते हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर इसमें शामिल मोर मांस भक्षण करने वालों को भी सजा देने की मांग ग्रामीणों ने की है।


Support us By Sharing