श्री हनुमत चरित्र का हवनात्मक पाठ किया एवं गुरु महाराज की शोभायात्रा निकाली
बांसवाडा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज एवं श्री सत्यनारायण किर्तन मण्डल के सानिध्य में परम पूज्य श्री 1008 श्री हरिहरस्वरुप ब्रह्मचारी जी महाराज की 62वीं पुण्यतिथि पर श्री सत्यनारायण मंदिर पर तीन दिवसीय स्मृति महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत शनिवार को रात्रि आठ बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, रविवार को रात्रि आठ बजे श्री सत्यनारायण महिला कीर्तन मण्डल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।आज मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी, वि. सं. 2080, सोमवार दिनांक 01 जनवरी 2024 को प. पू. श्री १००८ श्री हरिहर स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज की 62 वीं पुण्यतिथि पर श्री सत्यनारायण मंदिर पर पंडित राकेश जोशी एवं अनिल जोशी के आचार्यत्व में प्रात: 08.00 बजे गुरू महाराज के विग्रह का अभिषेक, प्रात: 09.00 बजे समस्त देवताओं का आह्वान पूजन एवं जयप्रकाश जोशी एवं मनीष जोशी के यजमानत्व मे यज्ञ पूजन, 11.30 बजे “श्री हनुमत चरित्र” का हवन हुआ, जिसमें अमित जोशी, सचिन व्यास, मलय मेनारिया, अनुज कुमार तिवारी एवं किंकर कपिल जोशी ने सहयोग प्रदान किया। माधव जोशी, गिरीश जोशी, लोकेन्द्र पुरोहित ने श्री हनुमत चरित्र का संगीतमय पाठ किया, जिसमे ललित जोशी ने ढोलक पर संगत दी।सायं 04.00 बजे गुरू महाराज की शोभायात्रा नगर् के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। मानस मण्डल, श्री राम कृष्ण सत्संग मण्डल, श्री राम रसिया भक्त मण्डल, बाल हनुमान कीर्तन मण्डल, श्री राधवल्लभ मण्डल सहित कई सत्संग मंडलों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। सम्पूर्ण आयोजम मे अध्यक्ष ललित जोशी, जयदीप पुरोहित, मनकामेश्वर जोशी, दिनेश जोशी, ललित मोहन जोशी, कैलाश वोरा एवं सम्पूर्ण समाजजनों ने तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया । सायं 07.30 बजे गुरु भक्तों की महाप्रसादी के साथ हरिहर स्मृति महोत्सव संपन्न हुआ ।
।। श्री हरिहरस्वरुप ब्रह्मचारी जी महाराज || श्री १००८ श्री हरिहरस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज वागड़ के उच्च कोटि के संत एवं भगवत भक्त तो थे ही किन्तु आपमें कवित्व शक्ति भी विद्यमान थी। आपने स्वान्तःसुखाय भक्ति प्रधान अनेक सुन्दर पदों (भजनों) की रचना की एवं श्री राम स्तुति, श्री हनुमत चरित्र एवं श्री बजरंगबली भजनावली आदि पुस्तकें लिखी जिसमें “श्री हनुमत चरित्र” का संगीतमय पाठ आज पूरे वागड़ प्रदेश में अनेक सत्संग मण्डलों द्वारा अनवरत जारी है।इस वागड़ प्रदेश में श्री ईश्वर भक्ति की अक्षय निधि को जनसाधारण को समर्पित कर ब्रह्मचारी जी महाराज 59 वर्ष की आयु में संवत २०१८ मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी तदनुसार 27 दिसम्बर 1961 को श्री रामजी के साकेत धाम को प्रस्थान किया। ये जानकारी जयदीप पुरोहित ने दी।