भक्तों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण बाटेंगे
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूरे देश भर में गांव गांव प्रत्येक घर तक संदेश एवं पीले चावल व प्रभु श्री राम के मंदिर की तस्वीर एवं करपत्रक पहुंचाने हेतु राम जन्मभूमि अयोध्या से आई सामग्री आज ग्राम पंचायत भीमपुरा के खेरदा गांव में माताजी मंदिर पर कलश स्थापित की गई! जो यहां से आसपास के क्षेत्रों में वितरित की जाएगी एवं भक्तों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण बांटे जाएंगे की बड़े लंबे इंतजार के बाद आज खुशी का दिन आया है! कि प्रभु श्री राम के जन्म स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण हो चुका है एवं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम होने वाला है! उस दिन हम हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनाए एवं अपने-अपने गांव मोहल्ले में धार्मिक स्थलों पर लाइव प्रसारण दिखाएं साथ ही भजन मंडली का आयोजन रात्रि में करें इस उद्देश्य को लेकर आज यहां पर सभी भक्तों ने मिलकर योजना बनाई! कुशलगढ़ खंड की चार ग्राम पंचायत भीमपुरा मुंदड़ी भगतपुरा कुशलपाड़ा इसके अंतर्गत सारे गांव में सामग्री यहां से वितरित की जाएगी इस कार्यक्रम के प्रभारी दीपचंद महाराज सह प्रभारी बहादुर भाई डामोर कल्लू महाराज, वेलजी भाई देवदा, ईश्वरभाई मईडा, गणपतलालजी हुवर, संदीप भगत, नरू भगत,कलजी भगत, आदी भक्तगण उपस्थित रहे!