के.जी. कदम के केरिकेयर से रोमांचित हुये दर्शक

Support us By Sharing

लिटिल पिकासो का तीसरा दिन, के.जी. कदम के केरिकेयर से रोमांचित हुये दर्शक

भीलवाड़ा – स्थानीय आकृति कला संस्थान एवं एलएनजे समूह, आरसीएम समूह, अंकुर फर्नीचर, एवन कलेक्शन के सहयोग से आयोजित स्व. श्यामसुंदर आजानी की पुण्यस्मृति में आयोजित लिटील पिकासो-2023 के तीसरे दिन आज दिनांक 03.01.2024 को शहर के प्रसिद्ध चित्रकार कार्टूनिष्ट के.जी. कदम के केरीकेयर का जीवन्त प्रदर्शन देख बाल कलाकार रोमांचित हो गये।
जानकारी देते हुए संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि के.जी. कदम ने बाल कलाकारों को कार्टून की बारिकियां सिखाते हुये मनुष्य की प्रकृति, रेखा की गति से त्वरित रेखांकित करते हुये कार्टून निर्माण करना सिखाया, साथ ही अपनी कला यात्रा को बताते हुये बचपन के संस्मरण सुनाते हुये बाल कलाकारों को जोड़ने का प्रयास किया।
के.जी. कदम ने रेखा की गति से घोड़ा, पुलिस वाला, नेता जी, संगीतकार अधिकारी, सामान्य व्यक्ति आदि को आधार मानकर कार्टून बनाना सिखाया। बाल कलाकारों को सामने खड़ा करके केरिकेयर (कार्टून) बनाकर बाल कलाकारों को रोमांचित कर दिया। हाव भाव मुद्रा के साथ मनुष्य के विभिन्न मूड को बनाते हुये भाव दर्शन कराया।
इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध कला कलाकार गोपाल आचार्य, मन्जू मिश्रा, डी.बी. मूले, दिव्या मूले, मांगी लाल सूत्रकार सहित 100 से अधिक बाल कलाकार मौजूद रहे।

कल कत्थक गुरू रमा पचिसिया के साथ होगी अर्न्तंग मूलाकात

कल दिनांक 04 जनवरी 2024 को सांय 4 बजे वकील कॉलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में शहर की प्रसिद्ध कत्थक गुरू रमा पचिसिया के साथ जीवन यात्रा (कला चर्चा) होगी। इस कार्यक्रम में कोई भी निःशुल्क भाग ले सकता है।


Support us By Sharing