राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बांसवाड़ा एवं संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा को ज्ञापन सोपा

5 हजार युवाओ पर बेरोजगारी का संकट

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: आज बांसवाड़ा जिले के समस्त राजीव गांधी युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बांसवाड़ा एवं संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2021-22 में राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत 5000 की संख्या मे राजीव गाँधी युवा मित्र कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जिसके तहत राजीव गांधी युवा मित्र शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज धनिया तक राज्य सरकार की एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए आमजन से घर-घर जाकर सीधा संवाद करने का कार्य करते थे और आम जन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य करते थे जिसका परिणाम यह रहा कि राजस्थान में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच पाया।हाल ही में कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस योजना के समाप्ति के आदेश जारी किये जिससे पुरे राजस्थान के करीब 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों पर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा एवं एवं राजस्थान के युवाओं के साथ अन्याय हुआ है 5 युवाओ के परिवार से रोजगार छिन लिया गया है जिससे कई परिवार सड़क पर आजायगे ज्ञापन में बताया कि 5000 युवाओं के परिवार के साथ न्याय किया जाए एवं युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जाए। राजीव गांधी युवा मित्रो ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को विश्वास दिलाया कि सरकार के साथ मिलकर युवा मित्र हमेशा ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे। इस मोके पर रागिनी भारद्वाज, प्रमिला कुमारी,रोशनी चौहान,संगीता मईडा, सुकना निनामा,शीला बारिया,रजीला डामोर, रीना डोडियार,कृपा मईडा,रेशमा कुमारी, गोपाल,अरविंद पारगी, विनोद डामोर,कमलेश, बलवंत,कमलेश,राकेशपवन कुमार किशोर आदि सेकड़ो युवा मित्र थे।


Support us By Sharing