शंकरगढ़ नगर पंचायत के ठेकेदारों का भ्रष्टाचार चरम पर मानक को दरकिनार कर दे रहे सरकार को खुली चुनौती
शंकरगढ़, प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। वैसे तो केंद्र प्रदेश सरकार लगातार जनता के विकास और शंकरगढ़ नगर के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार और नगर के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं ,और जनता परेशान और लाचार नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं शंकरगढ़ नगर पंचायत की जहां वर्तमान समय में तमाम वार्डों में नाली ,रोड ,स्ट्रीट लाइट से लेकर मंदिर निर्माण और उनके कायाकल्प के लिए काम करवाया जाना है।लेकिन नगर पंचायत की सबसे बड़ी विंध्यवासिनी देवी मंदिर में काम के नाम पर ठेकेदार सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं और मनमानी तरीके से कम को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय जनता ने बताया कि जिस तरीके से काम करवाना चाहिए ठेकेदारों को वैसा काम हो नहीं रहा है। घटिया सीमेंट बालू का इस्तेमाल कर काम को अंजाम दिया जा रहा है ।वहीं कामचलाऊ टीनसेड के माध्यम से मंदिर को छाया जा रहा है जो एक ही आंधी तूफान बरसात में काफूर हो जाएगा ।वहीं आने जाने के रास्ते में मनमानी तरीके से दीवाल खड़ी कर राहगीरों को भी परेशान किया जा रहा है ।नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ठेकेदार विवादित और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। और लगातार नगर पंचायत शंकरगढ़ में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। इनका काम ही है सरकारी पैसे को लूट घसोट करना। स्थानीय लोगों ने जल्द लिखित और मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत कर इन ठेकेदारों के लाइसेंस निरस्त और इनका पेमेंट रोकवाने की मांग करेंगे।