क्षेत्र के किसानों को नही मिल रही सिचाई के लिए बिजली

Support us By Sharing

कामां पहाडी मार्ग पर जाम लगाया,
जयपुर डिस्काम के अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन

कामां। क्षेत्र के किसानों को रवि की फसल सिचाई के लिए बिजली की सप्लाई नही मिलने से नाराज किसानों ने कामां पहाडी मार्ग स्थित बोलखेडा जीएसएस के सामने प्रदर्शन करते हुए कामां पहाडी मार्ग पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना मिलने जयपुर डिस्काम के अधिकारी व कामां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाईश करते हुए मामला शांत कराकर जाम खुलवाया।
क्षेत्र के किसानों को सर्दी के मौसम में फसल सिचाई के लिए दिन के समय बिजली सप्लाई नही दी जा रही है। केवल रात के समय ही दो से तीन घन्टे ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे किसानों की फसल की सिचाई नही हो पा रही हैं। जिससे नाराज कामां क्षेत्र के गांव बौलखेडा,अमरूका,मातूकी सहित अन्य गावों के किसानों ने कामां पहाडी मार्ग स्थित गांव बौलखेडा स्थित जीएसस पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जयपुर डिस्काम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कामां पहाडी मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर कामां पुलिस व जयपुर डिस्काम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और किसानों से समझाईश कर मामला शांत कराते हुए जाम खुलवाया।
जयपुर डिस्काम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि बौलखेडा 33 केवी जीएसएस से चार फीडर निकलते है। जिनपर अधिक लोड होने के कारण दो दो फीडरों की सप्लाई दिन व रात के समय दी जा रही हैं। एक साथ चारों फीडरों की लाइट दिन के समय देने से 132 जीएसएस पर लोड अधिक होने के कारण फाॅल्ट आ जाता है। दिन के समय एक साथ सप्लाई देना मुश्किल है।


Support us By Sharing