राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में विधार्थियों की 75% उपस्थिति की पालना अनिवार्य रूप से करवाने के क्रम ज्ञापन दिया प्राचार्य को
गंगापुर सिटी।6 दिसम्बर।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी में जनवरी माह के आरम्भ से परिसर चलो अभियान आरंभ किया है। उक्त उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अभाविप विभिन्न माध्यमों से विशेष रूप से प्रयासरत हैं। लेकिन बिधार्थी की उपस्थिति कम हो रहीं है उसको लेकर प्राचार्य को 75% उपस्थिति अनिवार्य को लेकर ज्ञापन दिया इसी प्रकार एबीवीपी के विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि सरकार की ओर से महाविद्यालयो की स्थापना एक विशेष उद्देश्य से की गई होती है। उक्त उद्देश्य की पूर्ती हेतु सरकार समाज से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा राजकीय महाविद्यालयों पर खर्च करती है ताकि विधार्थियों के सर्वांगीण विकास से समाज का भी उन्नयन हो सके। इसीको ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 75% उपस्थिति को अनिवार्य बनाया गया है लेकिन वस्तुत देखा जाता है कि विधार्थी अपनी कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं। यह एक विचारणीय विषय है।अगर विधार्थी स्वेच्छा से अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें महाविद्यालय का नियमित विधार्थी होने का अधिकार नहीं है क्योंकि उनके द्वारा ऐसा करने से अन्य योग्य विधार्थी महाविद्यालय के नियमित होने से होने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं और अगर विधार्थी अन्य कारणों से अनुपस्थित रहते हैं तो यह अत्यंत गम्भीर विषय है जिसपर महाविद्यालय प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह सर्वविदित सत्य है इसी प्रकार एबीवीपी के जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में लगभग 4000 विधार्थी है लेकिन महाविद्यालय परिसर में मुश्किल से 100 विधार्थी दिखाई देते हैं। प्राचार्य महोदया यह अत्यंत गम्भीर विषय है। इस दिशा आपकी ओर से कठोर कदम उठाने के साथ समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में नियमित विधार्थियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनवरी माह के आरम्भ से परिसर चलो अभियान आरंभ किया है। उक्त उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अभाविप विभिन्न माध्यमों से विशेष रूप से प्रयासरत हैं। आपसे विशेष सहयोग की अपेक्षा है। इसी प्रकार एबीवीपी के विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर,जिला संयोजक मनोज सैनी,बजीरपुर नगर मंत्री सचिन शर्मा, प्रांत कार्यकरनी सदस्य सूरज बैरवा,विनीत खंडिप,पायल शर्मा,नंदनी शर्मा, कुलदीप गुर्जर,दिलीप,शिवरहली, विष्णु, मुस्कान,शिवानी, ननु शर्मा, बादल,आदि।