1 जनवरी 24 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बनेंगे मतदाता

Support us By Sharing

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम
राजनैतिक दल पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता से भागीदार बनें- जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर 6 जनवरी। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें की बैठक आयोजित कर फोटो युक्त मतदाता सूचियां के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 6 जनवरी से लोकसभा के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विधिवत रूप से मतदाता जागरूकता सूचियां का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी नागरिक 6 जनवरी से 22 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन एप वोटर सर्विस पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जुडवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंजीकृत मतदाता, भावी मतदाता, दोहरी प्रविष्टियां, मृत मतदाता, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता एवं मतदाता सूचियां की प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित नहीं रहे-

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आव्हान किया कि 7 एवं 21 जनवरी के विशेष दिवस पर 18 या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले मतदाता बनने के योग्य युवाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास किया जाए। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पात्र युवाओं का पंजीकरण, विशेष योग्यजनों का पंजीकरण, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में फ्लेमिंग, महिलाओं का प्रतिशत पंजीकरण, ट्रांसजेंडर एवं श्रमिक, सेक्स वर्कर, थर्ड जेंडर, बेघर, धुमंतु मतदाता, सर्विस वोटर एवं प्रवासी भारतीय का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने का प्रयास सभी को मिलकर करना है।

7 व 21 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर-

उन्होंने मतदाता सूची में पंजीकरण के साथ-साथ त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने में सभी राजनीतिक दलों के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि अभियान की विशेष स्थितियां 7 जनवरी में 21 जनवरी को बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे, इन दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए भी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां प्राप्त करने में सहयोग करें। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रमिनिधियों को सभी मतदान केन्द्रो पर बूथ अभिकर्ताओं की नियुक्ति का आव्हान किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम रतनकुमार, भाजपा प्रतिनिधि भगवंतसिंह, ऋषिपाल तिवारी, कॉग्रेस प्रतिनिधि योगेश सिंघल, अवधेश शर्मा, बसपा प्रतिनिधि कैलाश बाबू गौतम सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह रहेगा कार्यक्रम-

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें एकीकृत मतदाता युक्त फोटो मतदाता सूचियां का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी कर दिया गया है। दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 से 22 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदाता सूचियां के संबंधित भाग की प्रविष्ठयों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय, आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 24 जनवरी को पठन किया जाकर सत्यापन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र विशेष तिथियां में 7 जनवरी एवं 21 जनवरी रविवार को मतदान केदो पर सभी बीएलओ उपस्थित रहकर प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 2 फरवरी शुक्रवार तक किया जाएगा। हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति 6 फरवरी मंगलवार को प्राप्त होगी इसके बाद डेटाबेस को आयतन कर पूरक मुद्रण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी गुरुवार को किया जाएगा।


Support us By Sharing