प्रति गोवंश प्रतिमाह 1500 रुपए पशुपालक योजना का उठाएं लाभ
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत आवारा और निराश्रित गोवंश को पालने के इच्छुक किसान या पशुपालकों को सरकार द्वारा प्रति गोवंश के लिए हर माह 1500 रुपए मुहैया करवाया जाएगा। पहले यह राशि 900 रुपए प्रति महीना प्रति पशु थी। यूपी सरकार की इस योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी नागरिक ही ले सकते हैं। पशु चिकित्साधिकारी शंकरगढ़ डॉक्टर उमेश पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को मुख्यमंत्री सहयोगिता योजना का नाम दिया है। सरकार द्वारा पहले योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि को अब बढ़ा दिया गया है यह बढ़ोतरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद की गई है। मुख्यमंत्री सहयोगिता योजना को यूपी के सभी जिलों में 6 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था।
योजना की पात्रता
केवल उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी इस योजना के लिए पात्र हैं।उन लोगों को ही योजना का लाभार्थी बनाया जाएगा जिनके पास गाय पालने का अनुभव और गाय को रखने के लिए पर्याप्त जगह होगी। एक पशुपालक को केवल चार गाय दी जाएगी। योजना के लाभार्थी और आवेदक के पास एक बैंक खाता होना और उसका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना आवश्यक है।ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और दस्तावेजों की तुरंत जांच की जाएगी और जानकारी के लिए दूरभाष पर भी सूचित किया जाएगा। और उसके बाद पशुपालक को गो आश्रय स्थल से एक पशुपालक को चार गाय मुहैया कराई जाएगी।
योजना हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना के बारे में लाभ प्राप्त करने के लिए अथवा अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी हेल्पलाइन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर-0522-2740482 और 18001805999