श्री रामजन्मभूमि महोत्सव . शेष… 14 दिन
भीलवाड़ा, श्री रामजन्मभूमि मंदिर महोत्सव में दिवंगत रामभक्तो की आत्माओ के लिए भीलवाड़ा की सभी सुंदरकांड समितियों की और से “एक पाठ श्रीराम के नाम” गांधी नगर, मोक्ष धाम में करके इस पावन अवसर पर समर्पित किया गया!
“एक पाठ श्रीराम के नाम” कार्यक्रम के सभी सुंदरकाण्ड समितियों के प्रभारी भगवती लाल माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया की एकादशी के पावन दिवस पर इस पाठ की प्रेरक पंजाब की भजन गायिका राजविंदर कालरा थी, कालरा दीदी हर मास प्रथम रविवार को मोक्ष धाम में सुबह ११ बजे भजन करती हे, इस बार श्री राम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव कार्यक्रम के पावन अवसर पर सभी दिवंगत रामभक्तो को समर्पित यह पाठ भजन सम्राट नवल भारद्वाज और मुकुंद सिंह राठौड़ के सान्निध्य मै गांधीनगर मोक्ष धाम में सुबह ११ बजे शुरू हुआ, इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ वाचक एस. के. खंडेलवाल, कोमल शर्मा, पीयूष जैन सहित कई समिति और संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के ओमप्रकाश बुलिया द्वारा दीपप्रज्जलन करके किया गया,
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समाजिक समरसाता आभियान प्रमुख और कार्यक्रम संयोजक बद्रीलाल सोमानी ने बताया 500 साल में 76 बार श्री रामजन्म भूमि पर संघर्ष हुआ, लाखों रामभक्तो के प्राणों की आहुति इस संघर्ष में हुई, उनके प्राणों की आहुति से ही आज श्री रामलल्ला पुनः अपने स्थान पर भव्य मंदिर में विराजमान होगें, सभी रामभक्तो की ओर से इस पावन अवसर यह समर्पित सुंदरकांड पाठ किया गया, रविवार को ही सिंदरी के बालाजी पर श्री मारुति मंडल, सर्वेश्वर कॉलोनी, द्वारा भगवान नकलक ओर गणेश मालू के सान्निध्य में पोश बड़ा महोत्सव के साथ सुंदरकांड पाठ और भजनों की प्रस्तुती श्री रामदरबार में धूमधाम से रही, सोमवार को वीर सावरकर चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर पर श्री बालाजी सत्संग के एस. के. खंडेलवाल के सान्निध्य में सभी सुंदरकांड समितीयो की प्रस्तुति रहेगी सोमवार को ही दूसरा पाठ पीयूष जैन के सान्निध्य में आजाद शर्मा के मुखारविंद से नीलकंठ कॉलोनी, शास्त्री नगर में रहेगा, दोनों ही पाठ सांयकाल 7 बजे प्रारंभ होंगे,