रामस्नेही पीठाधीश्वर आचार्य रामदयालजी म.सा. के सानिध्य में होगा आयोजन
शाहपुरा, 11 जनवरी। भीलवाड़ा के समीपवर्ती बड़ा महुआ गांव में अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर जगद्गुरू आचार्य श्री रामदयालजी महाराज के सानिध्य में 21 से 25 जनवरी तक पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं अभिषेेक महोत्सव का आयोजन होगा। बड़ा महुआ के संत श्री रामनारायणजी रामस्नेही की सद्प्रेरणा से समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहे इस आयोजन से जुड़ी तैयारियां जारी है। आयोजन से जुड़े कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 8 बजे बड़ा महुआ में माताजी के मंदिर से गोपालजी मंदिर तक कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन के तहत 21 से 25 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पंचकुण्डीय महायज्ञ होगा। महोत्सव के दौरान व्यास पीठ से अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत श्री हंसमुखरामजी रामस्नेही का आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्री गणेशजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को अभिजीत मूर्हत में होगा। पंच दिवसीय महोत्सव के मुख्य दिवस 25 जनवरी को सुबह 9 बजे से नारायण की मण्डी से कलश एवं शोभायात्रा श्री गोपाल मंदिर तक निकाली जाएगी। इसके बाद ठाकुर श्री गोपालजी महाराज का नूतन महल में मंगल प्रवेश एवं पाटोत्सव का आयोजन होगा। अभिजीत मुर्हुत में दोपहर 1.15 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा एवं कलश स्थापना होगी। अंत में दोपहर 1.30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा।